Thursday 17 July, 2008

हॉकी में हाथापाई



ऊपर चस्पा ये तस्वीर हकीकत बयां करती भारत-पाकिस्तान के बीच खेल के रिश्तों की। खेल ऐसा हो जिसमें पैसा बरस रहा हो बिलकुल आईपीएल जैसा तो बाद दीगर, वो खेल तो खेल की तरह ही खेला जाएगा, बल्कि दोनों देशों के बीच कुछ इस तरह सौहार्द बनेगा कि टिकट खरीदने वाला दर्शक खुद को ठगा सा महसूस करेगा। हां वहां प्रतिस्पर्धा होगी अपने ही खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में अब ये नजारा सिर्फ हरभजन और श्रीसंत जैसों के बीच ही देखा जा सकता है। क्योंकि खेलते बने ना बने एड की झपटमारी तो करनी ही होती है।

अगर बात हो भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी की (राष्ट्रीय जोड़ना जरूरी इसलिए कि गाहे-बगाहे स्मरण होता रहे ) तो खेल और सौहार्द की नजीर कैसी होगी, आप ऊपर की तस्वीर के जरिए जान सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच ऐशिया कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में भारत 1-0 से आगे चल रहा था, तभी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक और गोल दागने का मौका दिखा। भारतीय खिलाड़ी मंदीप एंटिल गेंद लेकर विरोधी खेमें के डी में जा घुसे लेकिन एक शून्य से पीछे चल रहे बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी मुहम्मद इरफान गेंद के बजाए एंटिल से ही जा भिड़े। मंदीप ने जब प्रतिवाद किया तो और भी कई पाक खिलाड़ी इरफान के समर्थन में उतर आए इसके बाद मैदान पर कैसी हॉकी खेली गई ये हकीकत तस्वीर में देखी जा सकती है।

हॉकी के खेल में न तो दर्शकों का प्यार बचा न ही क्रिकेट के खेल जैसा छप्पर फाड़ पैसा ही रहा। तो आखिर पसीना बहा रहे खिलाड़ी गुस्से काबू करें भी तो किस भरोसे। हालांकि ऐशिया का जूनियर हाकी सेमीफाइल मुकाबला तो भारत ने 3-1 से जीत लिया लेकिन इस दौरान पाकिस्तान को ऐलो कार्ड के जरिए बाहर किए गए इरफान की गैरमाजूदगी में महज दस खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा।

Tuesday 6 May, 2008

करोड़ों की ताली.....

क्रिकेट के बीस-बीस मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर का इंतजार लंबा होता जा रहा है। सचिन खुद को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं, ऐसे में सचिन ने राजस्थान रॉयल के साथ होने वाले मुंबई इंडियन के मुकाबले से भी खुद को दूर रखा।

आईपीएल मुकाबले के लिए टीमों की बिकवाली के दौरान मुंबई इंडियन टीम के लिए कुछ खास था तो वो था टीम में मास्टर ब्लास्टर का होना। यही नहीं इस टीम में देश और विदेश के कई और आला खिलाड़ी भी शामिल थे। क्रिकेट जगत में उन खिलाड़ियों के आंकड़े बड़े-बड़े समीक्षकों को सोचने पर मजबूर कर रहे थे। अपने खेल के दम पर वो दुनिया भर में अपने चाहने वालों की लंबी जमात तैयार कर चुके हैं। ऐसे चेहरे जिनकी मैदान पर मौजूदगी भर से विपक्षी टीम सहमी रहती है। विज्ञापन जगत में इन पर बरस रहा पैसा किसी के भी कद को बौना करने के लिए काफी था।

अब भला सितारों से सजी इस मुंबई इंडियन टीम पर पैसा लगाने में दुनिया का मशहूर उद्योगपति चूक कैसे कर जाता। बोली के दौरान सचिन को अपनी टीम में देखने की हसरत बॉलीवुड के बादशाह खान को जज्ब करनी पड़ी। सचिन समेत सितारों से सजी मुंबई इंडियन आखिरकार मुकेश अंबानी की टीम बनी।

लेकिन करोड़ों की बोली में बिके मास्टर बलास्टर अब तक महज मैदान के बाहर बैठकर तालियां पीटते ही नज़र आते हैं।

सचिन को बेहद संजीदा खिलाड़ी माना जाता रहा है, उनके खेल में जुनून और दिमाग का बढ़िया तालमेल अब तक देखा गया है। बढ़ती उम्र में जुनून में आई कमी की भरपाई अब तक उनका दिमाग ही करता रहा है। इसलिए अब तो कयास ये भी लगाए जाने लगे हैं कि सचिन के न खेलने की वजह शारीरिक अस्वस्थता के बजाए कुछ और तो नहीं ?

२०-२० का ये क्रिकेट बहुत ही अनिश्चितता भरा है , फिर कहीं विज्ञापन कंपनियों को सचिन की असफलता का डर तो नहीं सता रहा ? और ऐसे में सचिन के नहीं खेलने के पीछे कहीं उनके विज्ञापन गुरुओं का दबाव तो काम नहीं कर रहा ?

वजह कुछ भी हो लेकिन सचिन के बगैर भी लगातार जीत के साथ मुंबई इंडियन टूर्नामेंट में वापसी करती दिखाई दे रही है। आखिर क्या होगा तब, जब दर्शकों को भी सचिन के बगैर जीत देखने की आदत पड़ जाएगी।

Thursday 1 May, 2008

नौसिखिया हैं सौरव...

हरभजन के गुस्से की आग अभी ठीक से बुझी भी नहीं थी कि वार्न ने आज फिर से आईपीएल के पलीते को चिंगारी दिखा दी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न के निशाने पर हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बंगाल टाइगर यानी सौरव गांगुली। एक खबरिया चैनल की खबर पर गौर फरमाएं तो गांगुली को निशाना बनाने की वार्न की मुहिम में एक खिलाड़ी कोलकाता टीम का भी साथ देता दिखाई पड़ता है।

शेन वार्न ने गांगुली पर आरोप लगाया है कि उनमें खेल भावना नहीं है। दरअसल गांगुली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी की कैच अपील के बाद मैदान में मौजूद अंपायर को तीसरे अंपायर की मदद लेने के लिए दबाव डाला था। सौरव को लग रहा था कि गेंद हाथ में आने से पहले ही जमीन में टिप्पा खा चुकी थी। तीसरे अंपायर ने सौरव की शंका को सच में बदल दिया, नतीजतन बल्लेबाज आउट होने से बच गया। अब सौरव की इस जिद में शेन वार्न को अगर खेल भावना की कमी नज़र आ रही है तो ये कहां तक जायज है यह बाद दीगर है।

वैसे भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सौरव कभी भी जेन्टेलमैन नज़र नहीं आए। ताज्जुब तो इस बात का है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के एक खिलाड़ी ने भी सौरव को क्रिकेट के इस नवीन संस्करण का नौसिखिया बता डाला।

जी हां कोलकाता टीम में शामिल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल वैसे तो क्रिकेट के खेल में सौरव के सामने बच्चे जैसे ही हैं, लेकिन उमर गुल का कहना है गांगुली को २०-२० क्रिकेट का अनुभव नहीं है। यही नहीं कभी दमदार कप्तानी और टीम पर अपने अनुशासन के लिए जाने जाने वाले कप्तान सौरव गांगुली पर गुल एक और आरोप मढते हैं। गुल का कहना है कि कोलकाता टीम में तालमेल की कमी है। आखिर गुल साहब को शुरुआती लगातार दो जीत में तालमेल की कमी क्यों नज़र नहीं आई। कहीं गुल आईपीएल में शोयब की वापसी से घबराए तो नहीं। खैर वजह जो भी हो।...

दादा २०-२० में आज पहली बार रंगत में दिखे। उन्होंने अर्धशतक भी जमाया लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने के बजाए बस हार का अंतर ही कम कर सके। पांच मैचों में दो जीत के साथ गांगुली की टीम टूर्नामेंट में कुछ पायदान नीचे जरूर खिसकी है लेकिन उसके लिए संभावनाएं खत्म हो गईं ऐसा कतई नहीं कहा जा सकता है, वो भी तब जब मुंबई इंडियन्स, डेकन चार्जेज और बैंगलोर रॉयल चैलेंजर महज एक जीत के साथ अभी भी फाइनल खेलने की उम्मीद रखती हैं।

Tuesday 29 April, 2008

हुजूर बधाई देने का वक्त आ गया है....











आखिर जीत गई मुंबई इंडियन। नामचीन खिलाड़ियों से सजी संवरी मुंबई इंडियन टीम पर हार की गर्द कुछ यूं जम चुकी थी कि उसे हटाने की फितरत में कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट से ही हाथ धो बैठे। टीम के मालिकान तो मानो इस टीम से सारी उम्मीद ही छोड़ बैठे थे। खबरे भी अजीबोगरीब आईं कुछ खबरिया चैनलों ने तो यहां तक कह डाला कि हार से नाराज मुकेश अंबानी ने सचिन को जन्मदिन का बधाई संदेश देने की औपचारिकता तक नहीं निभाई, क्योंकि वो अब तक सचिन के नहीं खेलने से नाराज हैं।

सच्चाई जो भी हो आखिरकार खिलाड़ियों पर जमीं गर्द हटी और वो पहचान में आए। जयसूर्या बल्ले से भले ही कुछ नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी ऐसी सधी की कि बड़े-बड़े सूरमाओं के बल्ले जंग खा गए। चार औवर में चौदह रन और तीन विकेट वो भी टी-ट्वन्टी क्रिकेट में बेमिसाल ही कहा जाएगा।

महज चार रन पर जयसूर्या ने गांगुली का बेहतरीन कैच लपक लिया। इस विकेट के साथ जो नाइट राइडर्स के तारे गिनने का सिलसिला शुरू हुआ वो लक्ष्मी रतन शुक्ला के आने बाद ही थम सका। भला हो इस युवा क्रिकेटर का जो इसने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन अंकों की सवारी नसीब कराई। बाद में आगरकर और ईशांत ने अच्छी शुरुआत जरूर की लेकिन उथप्पा और ब्रेबो ने आखिरकार उस स्कोर की हवा निकाल दी। उथप्पा ने इस जीत को अपने पूर्व कप्तान हरभजन को समर्पित कर दिया। इस समर्पण में श्रीसांत के लिए आगे आने वाले बुरे दिनों की आशंका साफ झलक रही है। खैर................

मुंबई इंडियन रंगत में दिखाई दी....तो अब मैदान में आप भी आइए हुजूर (सचिन-मुकेश अंबानी) गिले शिकवे दूर कर बधाई देने का वक्त आ गया है।

Monday 28 April, 2008

2.9 करोड़ का तमाचा....





(गुस्ताखियों का शहंशाह)
थप्पड़ की गूंज सुनाई दी...खूब सुनाई दी। ये थप्पड़ ना तो दादा ठाकुर का था और न ही डॉ. डैंग की गाल पड़ जड़ा गया था। ये सनी पा जी के हाथ का ढाई किलो का हथौड़ा भी नहीं था, जिसके पड़ने पर आदमी उठता नहीं....उठ जाता है। ये थप्पड़ तो भज्जी “पा....जी” की बदमिजाजी का था। जो अपने ब्रेक डांसर क्रिकेटर श्रीसांत की गाल नूं चस्पा किया गया था।

क्रिकेट के मैदान में विजेता टीम के खिलाड़ी श्रीसांत को टेसुए बहाता देख पहले तो लोगों को लगा कि वो जज्बात की रव में विनोद कांबली को मात देने के इरादे से ऐसा कर रहे हैं, पर बात कुछ और थी।

लगातार दो हार के बाद मिली जीत का सुकून कप्तान युवराज आंखे बंद कर महसूस कर रहे थे, वहीं टीम की मालकिन सोंड़ी कुड़ी प्रीति जिंटा ब्रेट ली के गले में बांहें डाल कर बधाईयां देते अघा नहीं रहीं थीं।

अब ऐसे माहौल में श्रीसांत के टेसुए दिखे वीआरवी सिंह और कुमार संकारा को। प्रीति को जल्दी फुर्सत मिलती न देख ये दोनों श्रीसांत को शांत कराने आ धमके लेकिन वो चुप होने का नाम ही नहीं ले रहे थे...श्रीसांत रोए और हुलक-हुलक कर रोए। उन्हें उम्मीद थी मालकिन आंसू पोछने आएंगी लेकिन उन्होंने तो पत्रकारों को टके सा जवाब दे दिया कि टीम की पहली जीत है वो अभी सिर्फ उसे ही इन्ज्वाय कराना चाहती हैं।

सचमुच रेस कोर्स में दांव लगाने के बाद रेसलर घोड़े के चोटिल खुरों की फिक्र नहीं करता। उसे तो बस अंजाम का अंदेशा सताता रहता है।


जीत का सुकून भोगने के बाद जब कप्तान युवराज होश में आए तो उन्हें पता चला कि हरभजन ने उनके करीबी दोस्त श्रीसांत के गाल पर तमाचा बजा दिया है। वो भी बस इत्ती सी बात पर कि श्रीसांत भज्जी पाजी को हार्डलक बोलने चले गए थे। युवराज ने पुरस्कार वितरण के दौरान हरभजन को अपने हाव-भाव से जता दिया कि वो हरभजन के दोस्त के साथ ही विरोधी खेमें के कप्तान भी हैं।

दोस्त के तेवर देखकर हरभजन बैकफुट पर आए और श्रीसांत को अपना छोटा भाई बताने लगे। श्रीसांत भी मामले को रफा-दफा करने वाले बयान देने लगे उन्होंने भी हरभजन को अपना बड़ा भाई बताया, पर इस भाई चारे का अंतर साफ दिखा श्रीसांत जहां मैच के दौरान उत्तेजना को आम बात बता रहे थे वहीं हरभजन अपनी गलती को सिरे से नकार रहे थे। बमक रहा था तो आस्ट्रेलियाई मीडिया वो न हरभजन को बख्शने के मूड में था और न ही श्रीसांत को। उसे तो पिछली करतूतों को भी सच साबित करने का मौका मिल गया था।

सच भी है दूध धुला दोनों में से कोई है भी नहीं। पहले भी इन दोनों के बदमिजाजी के चर्चे हुए हैं लेकिन क्रिकेट के महासागर में (हिंस्दुस्तान) इन दोनों के लिए भावना का ऐसा ज्वार भाटा आया कि हर कोई सुनामी को डर गया। नतीजतन दोनो बरी हो गए। पर इस बार किसी सुनामी का डर नहीं था इस लिए इन्हें सबक सिखाने की ठानी गई।

मामला बिगड़ता देख हरभजन ने ढिठाई छोड़ गलती मान ली और माफी मांग ली। साथ ही भरोसा भी दिया आगे कभी ऐसी गलती नहीं दोहराने का। भज्जी पा जी के गलती स्वीकार करते ही उनकी टीम के कोच लालचंद राजपूत भी कटघरे में गए क्योंकि वो घटना स्थल पर मौजूद रहते हुए उसे रोकने में नाकाम रहे थे। इसलिए उन्हें अपनी आधी मैच फीस गंवानी पड़ी, जबकि हरभजन को लगा पूरे दो करोड़ नब्बे लाख रुपये का चूना और साथ ही ग्यारह मैचों का प्रतिबंध।

हरभजन को क्रिकेट जगत में आक्रामक और कभी हार नहीं मानने वाले खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। उनकी इस आक्रामकता को अरबों की जनसंख्या का समर्थन भी हासिल था। भज्जी ने अपनी करतूत से पैसा तो गंवाया ही भारतीय जन समुदाय का अब तक उन पर कायम भरोसा भी खो दिया। तो क्या वापसी के बाद भज्जी के खेल की आक्रामकता पर भी प्रभाव पड़ेगा। इस सवाल का जवाब बारह मैचों के बाद यानी भज्जी की वापसी के साथ ही मिल सकेगा। रही बात भारतीय टीम के लिए हरभजन की अहमियत की तो वने डे टीम के कप्तान धोनी ने हरभजन पर फैसले से पहले उनकी करतूत को माफ करने के योग्य बता कर जता दी है।

Wednesday 16 April, 2008

किस्मत कनेक्शन...







किस्मत कनेक्शन या दिल का रिश्ता। हम बात कर रहे हैं भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा की। सानिया के खेल ने विश्व टेनिस जगत में भारत की मौजूदगी शिद्दत से दर्ज कराई। अपने खेल से सानिया ने करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल जीता। साथ ही उनके सोंणे रूप ने लाखों ऐसे लोगों का खेल से नाता जोड़ दिया जो लॉन टेनिस की A B C D नहीं जानते थे।

सानिया के रूप जाल में ऐसे लोग भी फंसे जिन पर अब तक बॉलीवुड की कई सुंदरियां वारी-न्यारी हो चुकी हैं। जी हां शाहिद कपूर। करीना, अमृता राव, विद्याबालन जैसी सुंदरियों को मोह लेने वाले शाहिद कपूर अब सानिया पर फिदा हैं।

हाल ही में शाहिद को मुंबई के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में सानिया के साथ देखा गया है। सूत्रों ने बताया कि शाहिद और सानिया मर्सीडीज बेंज के अंदर बैठे हुए थे और एक दूसरे की कंपनी एंन्जॉय कर रहे थे। ग्रे टी शर्ट और ब्लू जींस शाहिद पर फब रही थी तो येलो टी शर्ट और ब्लैक जींस में सानिया ग़जब ढा रहीं थी। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि शाहिद सानिया को अपनी आने वाली फिल्म “किस्मत कनेक्शन” के गाने सुनवाने के लिए ले गए थे।
अब सच जो भी हो पर इतना तो तय है कि करीना से जुदाई के बाद शाहिद की तन्हाई को सानिया बांटती नज़र आ रही हैं। दोनों के बीच कोई और कनेक्शन हो न हो पर सुर ताल का कनेक्शन तो इस ख़बर के बाद मानना ही पड़ेगा।

Monday 14 April, 2008

गरजे गांगुली...



दमदार दादा........

85 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद दादा ने फिर जता दिया कि वो वन-डे के लिए भी तैयार हैं। पानी निचोड़ती गर्मी में उनका शरीर भी लगातार गवाही दे रहा था कि इस बार चयनकर्ताओं के सामने फिटनेस का बहाना नहीं चलने वाला, और अगर निर्लज्जता पर उतारू होकर उन्होंने उस फार्मूले को दोहराना-तिहराना चाहा तो कम से कम किसी के गले नहीं उतरने वाला।

अहमदाबाद में पिच पर घास देखते ही कप्तान कुंबले की भौंहें तन गई थी, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी थी कि वो पिच से खुश नहीं हैं। मेजबान कप्तान की नाराजगी जायज भी थी। अब तक देश के एक मात्र तेज और बाउंसी विकेट मोहाली में अपने रणबांकुरों का खेल हरियाले विकेट पर किस कदर मुहाल होता रहा है ये सभी जानते हैं।

खैर... कप्तान की आशंका को हकीकत बनने में तीन दिन भी नहीं बीते, नतीजा सामने था, अहमदाबाद में हम न सिर्फ हारे बल्कि जोरदार तरीके से हारे। हर किसी को लगा कि ये हमारी हार है। हर काम ढिढोंरा पीट कर करना हमारी पुरानी आदत है। पांच दिन का खेल महज तीन दिन में खत्म हो गया। पहली पारी तीन अंको को तरस गई थी वहीं दूसरी पारी में हार को अपने बल्ले से कुछ देर तक दूर ढकेलने की कोशिश एक ऐसे बल्लेबाज ने कि जिसे कब चय़न समित अछूत मान लेती और उसे बिरादरी में शामिल कर लेती ये बात अभी तक क्रिकेट के जानकारों समेत क्रिकेट से जरा भी नाता नहीं रखने वालों की समझ में नहीं आया है।

जी हां बात दादा यानी गांगुली की ही कर रहे हैं। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उन्हें वन-डे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तर्क ये दिया गया कि वन-डे में उम्र दराज खिलाड़ियों की फिटनेस अकसर मात खा जाती है। गांगुली को भी शायद फिटनेस की कसौटी पर ही कसा गया था। क्योंकि रिकार्ड तो उन्हें टीम से बाहर बैठाने की इजाजत दे नहीं रहे थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के साथ जब टेस्ट मैच टीम का ऐलान किया गया तो गांगुली का नाम देखकर मैं खुश भी बहुत हुआ और हैरान भी उतना ही।

अगर एक दिन के खेल में गांगुली की उम्र उनका साथ नहीं दे रही थी और उनके निहायत बेहतरीन प्रदर्शन पर फिटनेस भारी पड़ रही थी तो आखिर पांच दिन के खेल में शरीर कैसे साथ निभाने लगा। पहले टेस्ट में चयनकर्ता अपनी चाल में कामयाब रहे, गांगुली को लगातार टीम से अंदर बाहर किया गया इसका फर्क तो आखिर आत्मविश्वास पर पड़ना ही था। हुआ भी वही। लेकिन गांगुली को अच्छी तरह पता था कि अभी नहीं तो कभी नहीं। दूसरे टेस्टमैच की दूसरी पारी में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए सौरव गांगुली ने टिक कर खेलते हुए 87 रन बनाए। उन्होंने 149 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए। हालांकि गांगुली भारत की हार को ज्यादा देर नहीं टाल सके और आउट हो गए। (शतक से चूके कहना बेमानी होगा) भारत पारी की हार, हार गया। लेकिन गांगुली थे भारतीय टीम के सर्वाधिक स्कोरर।

अब बारी थी सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की, जो कानपुर में होना था। लेकिन ग्रीनपार्क के मैदान में खेले जाने वाले इस निर्णायक मैच में पिच पर ग्रीनरी का नामोनिशान नहीं था।शायद क्यूरेटर को पता चल चुका था कि इस बार स्पोर्टी पिच देने के फेर में जरा भी चूक हुई तो सीरीज की हार का ठीकरा उन्हीं पर फूटने वाला है। इसलिए पहली गेंद ही टिप्पा खाते धूल उड़ाती नज़र आई। यहां भारतीय रणबांकुरों ने तीन दिन में ही बराबरी का परचम गाड़ दिया। इस बार भी गांगुली शतक से तो चूके लेकिन टीम के सर्वाधिक स्कोरर बनने में एक बार फिर कामयाब रहे। सच तो ये है कि गांगुली के रनों ने ही जीत की आधार सिला रखी। इस बार भी उन्होंने पहली पारी में 87 रन बनाए। अब इस प्रदर्शन के बाद उन्हें वन-डे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाए या फिर उन्हें मिले खेलने का न्यौता। गांगुली को इस बात से अब कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनकी पहचान के लिए जो सबसे जरूरी था (रन बनाना) वो तो उन्होंने किया ही साथ ही वो भी किया जो क्रिकेट के जेंटलमैन को कभी गंवारा नहीं रहा। यानी बेबाक बयानी।....गांगुली ने खम ठोंककर एक बार फिर कहा वन-डे के लिए भी तैयार हूं।

Friday 14 March, 2008

हॉकी और हठ....






"मेरे पास कोई कॉफ़ी मशीन नहीं है जिससे तुरंत-फुरंत नतीजे सामने आ जाएँ। हमने चीज़ों को व्यवस्थित किया और जिसका नतीज़ा आने में कुछ वक्त लगेगा।" जी हां बात हॉकी की हो रही है और ये हम नहीं गिल साहब कह रहे हैं। ओलंपिक में भद्द पिटवाने के बाद भारतीय हॉकी संघ से चीफ को अभी भी वक्त का इंतजार है। इस्तीफा नहीं देगें? दे दिया तो आखिर कांटे जैसी तनी मूछ का क्या। जो सहकर्मी महिला द्वारा लगाया गया छेड़खानी के आरोप का भार भी झेल गई।



और वैसे भी ये तो हॉकी का खेल है इसमें हार जीत तो होती ही रहती है, कोई क्रिकेट थोड़ी ना है कि विज्ञापन नहीं मिलने से दिवाला पिटने की चिंता सताने लगे। अरे भइया ये तो पहले से ही दिवाला पिटा संघ है अब इसे कोई क्या पीटेगा। यही आस शायद के.पी.एस गिल साहब को ढाढस बंधा रही है। तो क्या माना जाए गिल साहब अगले वर्ल्ड कप तक चीफ की कुर्सी पर मजबूत जोड़ से चिपक गए हैं, और ये गठजोड़ पूरी तरह बेड़ा गर्क होने के बाद ही टूटेगा।