ऊपर चस्पा ये तस्वीर हकीकत बयां करती भारत-पाकिस्तान के बीच खेल के रिश्तों की। खेल ऐसा हो जिसमें पैसा बरस रहा हो बिलकुल आईपीएल जैसा तो बाद दीगर, वो खेल तो खेल की तरह ही खेला जाएगा, बल्कि दोनों देशों के बीच कुछ इस तरह सौहार्द बनेगा कि टिकट खरीदने वाला दर्शक खुद को ठगा सा महसूस करेगा। हां वहां प्रतिस्पर्धा होगी अपने ही खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में अब ये नजारा सिर्फ हरभजन और श्रीसंत जैसों के बीच ही देखा जा सकता है। क्योंकि खेलते बने ना बने एड की झपटमारी तो करनी ही होती है।
अगर बात हो भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी की (राष्ट्रीय जोड़ना जरूरी इसलिए कि गाहे-बगाहे स्मरण होता रहे ) तो खेल और सौहार्द की नजीर कैसी होगी, आप ऊपर की तस्वीर के जरिए जान सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच ऐशिया कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले में भारत 1-0 से आगे चल रहा था, तभी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक और गोल दागने का मौका दिखा। भारतीय खिलाड़ी मंदीप एंटिल गेंद लेकर विरोधी खेमें के डी में जा घुसे लेकिन एक शून्य से पीछे चल रहे बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी मुहम्मद इरफान गेंद के बजाए एंटिल से ही जा भिड़े। मंदीप ने जब प्रतिवाद किया तो और भी कई पाक खिलाड़ी इरफान के समर्थन में उतर आए इसके बाद मैदान पर कैसी हॉकी खेली गई ये हकीकत तस्वीर में देखी जा सकती है।
हॉकी के खेल में न तो दर्शकों का प्यार बचा न ही क्रिकेट के खेल जैसा छप्पर फाड़ पैसा ही रहा। तो आखिर पसीना बहा रहे खिलाड़ी गुस्से काबू करें भी तो किस भरोसे। हालांकि ऐशिया का जूनियर हाकी सेमीफाइल मुकाबला तो भारत ने 3-1 से जीत लिया लेकिन इस दौरान पाकिस्तान को ऐलो कार्ड के जरिए बाहर किए गए इरफान की गैरमाजूदगी में महज दस खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा।
No comments:
Post a Comment